तमिल थलाइवास ने तेलुगु टाइटंस को हराया (प्रो कबड्डी लीग)

बेंगलुरू, तीन फरवरी (कबड्डी न्यूज़) सागर के नौ टेकल प्वाइंट की मदद से तमिल थलाइवास ने गुरुवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में तेलुगु टाइटंस को 43-25 के बड़े अंतर से हराया।

तमिल थलाइवास की ओर से रेडर अजिंक्य पवार ने 10 और मनप्रीत ने नौ अंक जुटाए जिससे टीम दबदबा बनाने में सफल रही।

तेलुगु टाइटंस की टीम एक बार फिर कड़ी चुनौती पेश करने में नाकाम रही। टीम को सिद्धार्थ देसाई और रजनीश की गैरमौजूदगी का खामियाजा भुगतना पड़ा। टीम मौजूदा सत्र में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है।

थलाइवास की यह लगातार दूसरी जीत है जिससे उसकी प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीद बेहतर होगी।

भाषा 

ये भी पढ़े : पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराया, पुणेरी पल्टन ने यू मुम्बा पर जीत दर्ज की

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news