बेंगलुरू, 27 अक्टूबर (स्विमिंग न्यूज़) भारत के शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज और दिल्ली के कुशाग्र रावत ने बुधवार को यहां 74वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में लगातार दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड बनाये।
दूसरे दिन पंजाब की चाहत अरोड़ा तीसरी तैराक रहीं जिन्होंने यहां राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया।
पुरूषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नटराज ने फाइनल में 49.94 सेकेंड का समय निकाला और दिन में हीट के 50.17 सेकेंड के समय को बेहतर किया।
इस तरह उन्होंने 2010 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता तैराक वीरधवल खाडे के पुणे में 2012 में बनाये गये 50.53 सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा।
उन्होंने मंगलवार को 100 मीटर बैकस्ट्रोक में अपना राष्ट्रीय रिकार्ड सुधारा था।
दिल्ली के तैराक रावत ने पुरूषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अपने 8:09.47 सेकेंड के समय को सुधारा। उन्होंने 2019 में 8:08.32 सेकेंड से राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था।
महिलाओं के वर्ग में चाहत ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा की हीट में 33.62 सेकेंड के समय से तमिलनाडु की एवी जयावीना के 2018 में बनाये गये 33.81 सेकेंड के रिकार्ड को पीछे छोड़ा।
भाषा