नयी दिल्ली, दो जून (शूटिंग न्यूज़) भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरूवार को अजरबेजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की पुरूष वर्ग की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (थ्रीपी) स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश को इस प्रतियोगिता में दूसरा पदक दिलाया।
छब्बीस साल के स्वप्निल को रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता यूक्रेन के सेरही कुलिश से स्वर्ण पदक के मैच में 10-16 से हार मिली। यह स्वप्निल का पहला व्यक्तिगत आईएसएसएफ विश्व कप चरण पदक है।
भारत की 12 सदस्यीय राइफल टीम ने एक स्वर्ण और एक रजत जीत लिया है जिससे पदक तालिका में अब पांचवें स्थान पर पहुंच गयी।
स्वप्निल ने प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय निशानेबाजों के बीच दो दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वह गुरूवार को शीर्ष आठ रैंकिंग राउंड में पहले कुलिश के बाद दूसरे स्थान पर रहे और फिर स्वर्ण पदक की भिड़ंत में यूक्रेन के इस चैम्पियन से हार गये।
कुलिश ने रैंकिंग राउंड में 411 अंक का स्कोर बनाया था लेकिन स्वप्निल ने 409.1 अंक बनाये। फिनलैंड के एलेक्सी ने 407.8 अंक से कांस्य पदक जीता।
भाषा
ये भी पढ़े : स्वप्निल कुसाले बाकू निशानेबाजी विश्व कप में पुरुष थ्री पोजीशन के फाइनल में