बेंगलुरू, 17 जनवरी (कबड्डी न्यूज़) सुरेंदर गिल के शानदार प्रदर्शन से यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में सोमवार को यहां पुणेरी पल्टन को 50-40 से हराया।
रेडर गिल ने 21 अंक बनाये जबकि प्रदीप नारवाल (10 अंक) ने यूपी योद्धा के लिये सुपर-10 का स्कोर बनाया। यूपी योद्धा ने हालांकि रक्षण में कई गलतियां भी की लेकिन आखिर में वह मैच जीतने में सफल रही।
पुणे की टीम का भी रक्षण अच्छा नहीं रहा। उसकी तरफ से असलम इनामदार और मोहित गोयत ने सुपर-10 का स्कोर बनाया लेकिन रक्षकों के लचर खेल के कारण उनके प्रयास बेकार चले गये।
पहला हाफ 20-20 की बराबरी पर समाप्त हुआ लेकिन यूपी योद्धा ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया और आखिर में 10 अंक के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहा।
भाषा
ये भी पढ़े : पटना ने बेंगलुरू को हराया, जयपुर ने तमिल थलाइवाज को बराबरी पर रोका