सुनहित बिश्नोई ने 66 का कार्ड खेला, शुरुआती बढ़त बनायी

अहमदाबाद, 15 फरवरी (गोल्फ़ न्यूज़) गुरुग्राम के सुनहित बिश्नोई ने टाटा स्टील पीजीटीआई क्वालीफाईंग स्कूल गोल्फ प्रतियोगिता के अंतिम चरण के पहले दौर में मंगलवार को यहां छह अंडर 66 का कार्ड खेलकर बढ़त हासिल की।

अहमदाबाद के वरुण पारिख ने पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और वह दूसरे स्थान पर हैं।

बिश्नोई ने नौवें होल से शुरुआत की तथा 11वें, 12वें और 14वें होल में बर्डी बनायी। उन्होंने 15वें होल में बोगी की लेकिन अगले नौ होल में चार बर्डी बनाने में सफल रहे।

दूसरे दौर के बाद कुल 80 खिलाड़ी कट में जगह बनाएंगे।

भाषा 

ये भी पढ़े : दीक्षा डागर 21वें स्थान पर पहुंची, अमनदीप 57वें स्थान पर खिसकीं

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख