ओडिशा ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 की मेजबानी को तैयार राज्य सरकार

भुवनेश्वर, 20 जनवरी (बैडमिंटन न्यूज़) राज्य सरकार 2022 ओडिशा ओपन की मेजबानी के लिये तैयार है जिसका आयोजन 25 से 30 जनवरी तक कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा।

बीडब्ल्यूएफ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के इस शुरूआती चरण में 18 देशों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी खिताब के लिये एक दूसरे के सामने होंगे।

‘2022 ओडिशा ओपन’ एक बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट है जिसका आयोजन दर्शकों के बिना किया जायेगा।

ओडिशा के खेल मंत्री टी के बेहड़ा ने कहा कि राज्य सरकार और बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों का टूर्नामेंट में कड़ाई से पालन किया जायेगा।

बेहड़ा ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिये पूर्ण रूप से सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना है। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : सिंधू सैयद मोदी इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख