बर्मिंघम, 29 जुलाई (स्विमिंग न्यूज) भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने 54 . 68 सेकंड का समय निकालकर शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
बेंगलुरू के 21 वर्ष के नटराज अपनी हीट में तीसरे सबसे तेज और कुल पांचवें सबसे तेज तैराक रहे ।
अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 . 77 सेकंड दोहरा पाते तो हीट में शीर्ष पर रहते । दक्षिण अफ्रीका के पीटर कोजे 53 . 91 सेकंड का समय निकालकर शीर्ष रहे ।
साजन प्रकाश और पहली बार खेल रहे कुशाग्र रावत अपने अपने वर्ग में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके ।
प्रकाश हीट में आठवें स्थान पर रहे जिन्होंने पुरूषों की 50 मीटर बटरफ्लाय में 25 . 01 सेकंड का समय निकाला । शीर्ष 16 तैराक सेमीफाइनल में पहुंचे हैं ।
कुशाग्र पुरूषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 3 : 57 . 45 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में आखिरी स्थान पर रहे ।
कुशाग्र और प्रकाश अब दूसरे वर्ग में चुनौती पेश करेंगे । प्रकाश पुरूषों की 100 और 200 मीटर बटरफ्लाय में जबकि कुशाग्र पुरूषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में उतरेंगे ।
भाषा
ये भी पढ़े : जूनियर राष्ट्रीय तैराकी : नीना वेंकटेश ने 50 मीटर बटरफ्लाइ में नया रिकॉर्ड बनाया