फर्राटा धाविका हिमा दास कोविड-19 से संक्रमित

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाली फर्राटा धाविका हिमा दास ने बुधवार को खुलासा किया कि कोविड-19 के लिये किया गया उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है लेकिन वह अच्छी स्थिति में हैं।

इक्कीस वर्षीय हिमा हाल में पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में राष्ट्रीय शिविर से जुड़ी थी।

हिमा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मुझे कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है। पृथकवास पर अभी मेरी स्थिति स्थिर है। मैं इस समय का उपयोग पूरी तरह से फिट होने पहले की तुलना में अधिक मजबूती से वापसी के लिये करना चाहती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी को याद दिलाना चाहती हूं कि सुरक्षित रहें और मॉस्क पहनें।’’

हिमा 200 मीटर में तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।

भाषा

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news