नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) खेल मंत्रालय ने देश भर की तीन मौजूदा खेल सुविधाओं को खेल इंडिया स्पोर्ट्स सेंटर आफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) के रूप में अपग्रेड किया है।
लखनऊ के गुरू गोविंद सिंह खेल कॉलेज, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम और चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को संबंधित राज्य सरकारों के प्रस्ताव के बाद केआईएससीई के रूप में नामित किया गया है।
अब 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल केआईएससीई की संख्या 27 हो गई है।
केआईएससीई का लक्ष्य भारत को 2028 ओलंपिक तक शीर्ष 10 देशों में जगह दिलाना है और इसके लिए खिलाड़ियों को विश्व स्तर की विशेषज्ञ ट्रेनिंग मुहैया कराई जाती है।
इन केंद्रों में हाई परफोर्मेंस मैनेजर भी होता है जो खेल विज्ञान और प्रदर्शन प्रबंधन की गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है।
भाषा