नयी दिल्ली, 23 नवंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां रात्रि भोज के दौरान मध्य एशियाई देशों के 100 सदस्यीय युवा प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की।
इस प्रतिनिधिमंडल ने 17 से 23 नवंबर तक भारत में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री संग्रहालय, दिल्ली में युद्ध स्मारक, मुंबई में टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई फिल्म सिटी और गेटवे ऑफ इंडिया का दौरा किया।
ठाकुर ने कहा,‘‘ यह अपनी तरह का पहला अंतरराष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम है जिसमें चार मध्य एशियाई देशों के प्रतिनिधि साथ में आए हैं। इस तरह के कार्यक्रम सद्भावना और स्वस्थ संबंधों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएंगे।’’
भाषा
ये भी पढ़ें : आईओए ने लिंग-संतुलित निर्वाचक मंडल की घोषणा की; सूची में सिंधू, नारंग और साक्षी जैसे खिलाड़ी