मेलबर्न, 17 जून (स्पोर्ट्स न्यूज़) पूर्व विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन सौरव कोठारी ने शुक्रवार को पैसिफिक अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया जो उनका इस प्रतियोगिता में दूसरा खिताब था।
कोठारी इस तरह आस्ट्रेलिया के मैथ्यू बोल्टन के बाद पैसिफिक अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दोहरा खिताब हासिल करने वाले दूसरे क्यू खिलाड़ी बन गये हैं।
सैंतीस साल के कोठारी कुछ दिन पहले इसी प्रतियोगिता का स्नूकर खिताब भी अपने नाम किया था।
कोठारी ने लेवल 5 विश्व बिलियर्ड्स रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल्स में इंग्लैंड के चैम्पियन रॉब हॉल को 1500 – 1321 से हराया।
वर्ष 2018 विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन कोठारी ने 161, 141, 135 और 117 के ब्रेक से 600 अंक की बढ़त बनायी।
इंग्लैंड का खिलाड़ी इस सत्र के दौरान केवल एक शतकीय ब्रेक 177 लगा सका।
इससे पहले कोठारी ने रोमांचक मुकाबले में हमवतन ध्रुव सितवाला को 1200 – 1131 से हराया था।
वहीं हॉल ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को पराजित किया था जिसमें 244 और 192 के बड़े ब्रेक शामिल थे।
भाषा
ये भी पढ़े : राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की 37 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की अगुआई करेंगे नीरज चोपड़ा