सिंगापुर, 17 जनवरी (बैडमिंटन न्यूज़) सिंगापुर की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी इयो जिया मिन का नयी दिल्ली में हाल में समाप्त हुए इंडिया ओपन से हटने के बाद स्वदेश पहुंचने पर कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है।
सिंगापुर बैडमिंटन संघ (एसबीए) ने बताया कि इयो का भारत में किया गया परीक्षण नेगेटिव आया था, लेकिन रविवार को सिंगापुर पहुंचने पर उनका रैपिड एंटीजन परीक्षण (आरएटी) पॉजिटिव आया।
एसबीए ने कहा कि सोमवार को उनका दूसरा परीक्षण किया गया जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
यह 22 वर्षीय खिलाड़ी पिछले गुरुवार को तेज बुखार आने के कारण टूर्नामेंट से हट गयी थी।
इयो ने सोमवार को इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा कि वह सिंगापुर लौट आयी है लेकिन कोविड के लिये उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब पृथकवास पर हूं और सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रही हूं।’’
भाषा
ये भी पढ़े : लक्ष्य ने सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया