लखनऊ, 20 जनवरी (बैडमिंटन न्यूज़) ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधू ने गुरुवार को यहां अमेरिका की लॉरेन लैम पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधू ने दूसरे दौर का यह मैच केवल 33 मिनट में 21-16, 21-13 से जीता। उनका अगला मुकाबला थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त सुपानिदा केटेथोंग से होगा।
सिंधू ने अपने पहले दौर के मैच में हमवतन तान्या हेमंत को 21-9, 21-9 से हराया था।
महिला एकल में दूसरे दौर के एक अन्य मैच में भारत की सामिया इमाद फारूकी ने हमवतन कनिका कंवल को 21-6, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
उनका अगला मुकाबला अनुपमा उपाध्याय से होगा जिन्होंने स्मित तोशनीवाल को 21-12, 21-19 से पराजित किया।
भाषा
ये भी पढ़े : पी वी सिंधू सैयद मोदी इंटरनेशनल के दूसरे दौर में