सिमोन बिलेस टाइम मैगजीन की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ एथलीट

न्यूयॉर्क, 14 दिसंबर ( स्पोर्ट्स न्यूज़ ) मशहूर जिम्नास्ट सिमोन बिलेस को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना है।

महानतम जिम्नास्ट में शामिल बिलेस ने मानसिक स्वास्थ्य को तरजीह देते हुए तोक्यो ओलंपिक में चार स्पर्धाओं के फाइनल से नाम वापिस ले लिया था।

चार बार की ओलंपिक पदक विजेता बिलेस ‘द टविस्टीज’ की शिकार हो गई थी जिसमें हवा में जगह और दिशा का भान नहीं रहता ।

इसके बावजूद उन्होंने आल राउंड टीम स्पर्धा में रजत और बैलेंस बीम में कांस्य पदक जीता था ।

तोक्यो ओलंपिक के एक महीने बाद उन्होंने जिम्नास्टिक टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नासार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिकी सीनेट के सामने गवाही दी थी ।

भाषा

ये भी पढ़े : भारत के रोइंग खिलाड़ियों को एशियाई चैंपियनशिप के अंतिम दिन एक स्वर्ण, तीन रजत

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news