हो ची मिन्ह सिटी, 29 सितंबर (बैडमिंटन न्यूज़) भारत की एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर ने हांगकांग के फान का यान और युंग शिंग चोइ को हराकर वियनताम ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली ।
भारतीय जोड़ी ने 50 मिनट तक चला मुकाबला 21 . 10, 19 . 21, 21 . 18 से जीता ।
भारत के मौर्यन के और कुशान बालाश्री तथा बोक्का नवनीत और प्रिया के अंतिम 16 में हारकर बाहर हो गए ।
ओलंपियन बी साई प्रणीत को हराने वाले रित्विक संजीवी सतीश पुरूष एकल में मलेशिया के ओंग केन योन से 19 . 21, 21 . 17, 21 . 19 से हार गए ।
भाषा
ये भी पढ़े : वियतनाम ओपन : प्रणीत हारे, मीराबा और रूत्विका प्री क्वार्टर फाइनल में