शुभंकर शर्मा अबुधाबी चैम्पियनशिप में एक शॉट से खिताब जीतने से चूके, दूसरे स्थान पर रहे

अबुधाबी, 23 जनवरी (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अबुधाबी चैंपियनशिप में रविवार को संयुक्त रूप दूसरे स्थान पर रहे।

तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे शुभंकर महज एक शॉट से अपने करियर की सबसे बड़ी खिताब जीतने से चूक गये।

यूरोपीय टूर के इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में उन्होंने एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर नौ अंडर का रहा।

उन्होंने दूसरे होल में शानदार बर्डी लगायी लेकिन तीसरे होल में ही डबल बोगी कर बैठे। उन्होंने इसके बाद पांचवें 10वें और 18वें होल में बर्डी लगाकर वापसी की लेकिन 17वें होल में उन्होंने बोगी किया था जो महंगा पड़ा।

भाषा 

ये भी पढ़े : सिंगापुर में वीर अहलावत का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ओपन में जगह बनाने से चूके

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख