मालविका और कौशल को सीनियर बैडमिंटन का खिताब

पुणे, 23 अक्टूबर (बैडमिंटन न्यूज़) शीर्ष वरीयता प्राप्त मालविका बंसोड़ ने रविवार को यहां वीवी नाटू मेमोरियल अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता जबकि गैर वरीयता प्राप्त कौशल धर्ममेर ने पुरुषों का खिताब अपने नाम किया।

बंसोड़ ने पहला गेम गंवाने के बाद एक घंटे तीन मिनट तक चले रोमांचक फाइनल में अदिता राव को 13-21, 21-17, 22-20 से शिकस्त दी। कौशल ने पुरुष एकल के फाइनल में रोहन गुरबानी को 21-10, 21-16 से हराया।

इस बीच खुशी गुप्ता ने महिला युगल और मिश्रित युगल में चैंपियन बनकर दो खिताब अपने नाम किए।

खुशी और सिद्धार्थ एलंगो ने अरविंद सुरेश और पवित्रा नवीन की जोड़ी को 21-19, 21-15 से हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीता।

खुशी और प्रिया देवी कोन्जेंगबाम ने महिला युगल के फाइनल में शिखा गौतम और पूर्विशा राम को 21-16, 17-21, 21-12 से हराया।

पुरुष युगल के फाइनल मेंहरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार ने विप्लव कुवाले और विराज कुवाले को 21-18, 21-16 से पराजित किया।

भाषा

ये भी पढ़े : विश्व जूनियर मिश्रित बैडमिंटन : जर्मनी को 4-1 से हराकर 13वें स्थान पर रहा भारत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख