विंबलडन, पांच जुलाई (टेनिस न्यूज़) भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार मेट पाविच ने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और जॉन पीयर्स को हराकर विंबलडन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सानिया और पाविच की छठी वरीय जोड़ी ने सोमवार रात क्वार्टर फाइनल में कनाडा और आस्ट्रेलिया की जोड़ी को एक घंटे और 41 मिनट में 6-4 3-6 7-5 से हराया।
भारत और क्रोएशिया की जोड़ी सेमीफाइनल में रॉबर्ट फराह और येलेना ओस्टापेंको की सातवीं वरीय जोड़ी और नील स्कुप्सी और डिजायर क्रॉविक की दूसरी वरीय जोड़ी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता से भिड़ेगी।
आल इंग्लैंड क्लब पर मिश्रित युगल में यह सानिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह इससे पहले 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।
मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम में सानिया सिर्फ विंबलडन खिताब ही नहीं जीत पाई हैं।
छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया पहले ही सत्र के अंत में संन्यास की घोषणा कर चुकी है।
भाषा
ये भी पढ़े : सानिया-पाविच की जोड़ी मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंची