साइ ने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में पहलवानों की भागीदारी के लिये 1.28 करोड़ रुपये मंजूर किये

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मंगोलिया में मंगलवार से शुरू हो रही सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया और बजरंग पुनिया सहित 30 पहलवानों की भागीदारी के लिये एक करोड़ 28 लाख रुपये मंजूर किये हैं।

फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन श्रेणियों में कुल 20 पुरुष खिलाड़ी तथा 10 महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों से पहले एक तरह से अभ्यास प्रतियोगिता है।

साइ ने सोमवार को विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दोनों टीम के लिये सरकार की तरफ से कुल मिलाकर 1.28 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।’’

तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली अंशु मलिक ने कहा कि वह मंगोलिया में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं।

अंशु ने कहा, ‘‘मैं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय शिविरों का हिस्सा रही हूं और लखनऊ में साइ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में विश्व स्तरीय सुविधाएं पाकर मुझे खुशी हो रही है। मैं और मेरे साथी आगामी प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं।’’

भारतीय महिला टीम एशियाई चैंपियनशिप से पहले जहां साइ लखनऊ में अभ्यास कर रही थी, वहीं पुरुष पहलवान साइ क्षेत्रीय केंद्र, सोनीपत का हिस्सा रहे हैं।

एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :

पुरुष टीम: फ्रीस्टाइल- रवि दहिया, मंगल कादियान, बजरंग पुनिया, नवीन, यश, गौरव बलियान, दीपक पुनिया, विकी, सत्यव्रत कादियान, अनिरुद्ध कुमार।

ग्रीको-रोमन – अर्जुन हलकुर्की, ज्ञानेंद्र, नीरज, सचिन सहरावत, विकास, साजन, हरप्रीत सिंह, सुनील कुमार, रवि, प्रेम।

महिला टीम: मनीषा, स्वाति शिंदे, सुषमा शौकीन, अंशु मलिक, सरिता मोर, मनीषा, राधिका, सोनिका हुड्डा, निक्की, सुदेश।

भाषा

ये भी पढ़े : बैडमिंटन चयन ट्रायल: प्रणीत, जॉर्ज , आकर्षी और मालविका का अजेय क्रम जारी

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news