मॉस्को, 21 अक्टूबर ( टेनिस न्यूज़ ) अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद से अपना पहला मैच खेल रही एरिना सबालेंका ने एजा टोमजानोविच को 7 . 6, 4 . 6, 6 . 1 से हराकर क्रेमलिन कप में शानदार वापसी की ।
दूसरी रैंकिंग वाली सबालेंका को पहले दौर में बाय मिला था । उन्होंने दस ऐस लगाये लेकिन 30 सहज गलतियां की ।
अब उनका सामना एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा से होगा जिसने एनहेलिना कालिनिना को 6 . 4, 6 . 1 से शिकस्त दी ।
गार्बाइन मुगुरूजा ने टेरेजा मार्टिनकोवा को 6 . 4, 4 . 6, 6 . 3 से हराया । अब उनका सामना एनेट कोंटावेट या आंद्रिया पेटकोविच से होगा । वहीं चौथी वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पी ने बर्नाडा पेरा को 6 . 2, 7 . 5 से शिकस्त दी ।
पुरूष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त कारेन खानानोव ने जेम्स डकवर्थ को 3 . 6, 6 . 3, 6 . 1 से हराया । आस्ट्रैलिया के जॉन मिलमैन अगले दौर में उनके सामने होंगे जिन्होंने क्वालीफायर इलया मार्चेको को 6 .1, 5 . 7, 6 . 4 से मात दी ।
दो बार के चैम्पियन मारिन सिलिच ने टेलर पॉल को 7 . 5, 6 . 3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।
भाषा