रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग चार फरवरी से सुरु हो रहा है

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) देश के शीर्ष वॉलीबॉल खिलाड़ियों को चार फरवरी से शुरू हो रही रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के दूसरे सत्र में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।

लीग तीन शहरों- बेंगलुरू, हैदराबाद और कोच्चि में आयोजित की जाएगी।

सभी आठ फ्रेंचाइजी- कालीकट हीरोज, कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स, अहमदाबाद डिफेंडर्स, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स, चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरु तारपीडोज, मुंबई मीटियोर्स और कोलकाता थंडरबोल्ट्स राउंड रोबिन लीग खेलेंगी जिसके बाद शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

आयोजकों ने विज्ञप्ति में बताया कि फाइनल कोच्चि में खेला जाएगा। इस 31 मैच वाले दूसरे सत्र का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

भाषा 

ते भी पढ़ें : हरियाणा स्टीलर्स पर दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन कुमार

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news