रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल बाकू निशानेबाजी कप में सातवें स्थान पर रहे

नयी दिल्ली, 29 मई (शूटिंग न्यूज़) भारत के निशानेबाज रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल रविवार को अजरबेजान के बाकू में आईएसएसएफ संयुक्त विश्व कप में पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे।

जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता रूद्रांक्ष (18 वर्ष) ने शनिवार को क्वालीफिकेशन में चौथा स्थान हासिल कर शीर्ष आठ चरण के लिये क्वालीफाई किया था।

सर्बिया के लाजार कोवासेविच (261.8 अंक) ने स्वर्ण, क्रोएशिया के मिरान मारिसिच ने रजत और कजाखस्तान के इस्लाम उसेनोव ने कांस्य पदक जीते।

रूद्रांक्ष ने रैंकिंग दौर में 153.7 अंक बनाये जिससे वह पोलैंड के मासिएज कोवालेविक्ज के साथ बाहर होने वाले पहले निशानेबाज रहे।

भारत ने इस विश्व कप में केवल 12 सदस्यीय राइफल टीम भेजी थी।

भाषा 

ये भी पढ़े : सिफ्ट-सूर्य ने रजत पदक जीता, भारत जूनियर विश्व कप में शीर्ष पर रहा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख