एशिया पेसिफिक एमेच्योर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगे रेहान थॉमस

चोनबरी (थाईलैंड), सात सितंबर (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर रेहान थॉमस 27 से 30 अक्टूबर तक यहां होने वाली एशिया पेसिफिक एमेच्योर चैंपियनशिप में भारत की सात सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे।

अमेरिका में रहने वाले थॉमस 2016 से लेकर 2019 तक लगातार चार साल इस चैंपियनशिप में खेले थे। इस बीच वह 2018 में मामूली अंतर से खिताब से चूक गए थे। तब वह विजेता ताकुमी कनाया से दो शॉट से पीछे रह गए थे।

भारतीय टीम के अन्य सदस्यों में शत मिश्रा, मिलिंद सोनी, आर्यन रूपा आनंद, भारत के पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा के बेटे कृष्णव निखिल चोपड़ा, दुबई में रहने वाले अर्जुन गुप्ता और डच एमेच्योर में छठे स्थान पर रहने वाले शौर्य भट्टाचार्य शामिल हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : बीएमडब्ल्यू पीजीए में शीर्ष 10 में जगह बनाने की कोशिश करेंगे शुभंकर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख