रामनाथन और भांबरी विंबलडन क्वालीफाईंग के पहले दौर से बाहर

लंदन, 21 जून (टेनिस न्यूज) भारत के रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वालीफाईंग में पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गये। इस तरह से भारतीय खिलाड़ियों का ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के एकल के क्वालीफाईंग चरण में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा।

भांबरी को स्पेन के बर्नाबे जापाटा मिरालेस से 5-7, 1-6 से जबकि रामकुमार को चेक गणराज्य के विट कोप्रिव से 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

भांबरी ने पहले सेट के शुरू में ब्रेक प्वाइंट लेकर अच्छी शुरुआत की और एक समय वह 5-3 से आगे चल रहे थे।

इतनी अच्छी स्थिति में होने के बावजूद भांबरी ने दो सेट प्वाइंट गंवाये और मिरालेस को वापसी का मौका दिया। मिरालेस ने दूसरे सेट में भी अपना यह प्रदर्शन जारी रखा।

भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रामनाथन ने 19वीं वरीयता प्राप्त कोप्रिव से सीधे सेटों में हार गये। पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में वह 3-1 से आगे थे लेकिन इसके बाद वापसी करने में नाकाम रहे।

भांबरी और रामनाथन दोनों के बाहर होने के बाद अब भारत से केवल सानिया मिर्जा ही विंबलडन में खेलते हुए दिखेगी। उन्होंने महिला युगल में चेक गणराज्य की लूसी हेराडेका के साथ जोड़ी बनायी है।

रोहन बोपन्ना ने इस प्रतियोगिता में नहीं खेलने का फैसला किया है।

भाषा 

ये भी पढे : बोपन्ना-मिडेलकूप की जोड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख