विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में

संचियोन, आठ अप्रैल (बैडमिंटन न्यूज़) विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत ने शुक्रवार को यहां पुरूष एकल स्पर्धा में स्थानीय खिलाड़ी सोन वान हो पर तीन गेम की जीत से कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

विश्व रैंकिंग में पहले शीर्ष में रह चुके दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में श्रीकांत ने अपने ताकतवर और सटीक शॉट से सोन वान हो को एक घंटे से जरा ज्यादा चले क्वार्टरफाइनल में 21-12 18-21 21-12 से पराजित किया।

श्रीकांत का रिकॉर्ड इस कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 4-7 का है जिससे वह पिछले तीन मौकों पर हार गये थे।

हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को बेहतर प्रदर्शन करते हुए सोन वान को पराजित किया जो दो साल के बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी कर रहे हैं।

पांचवें वरीय भारत का सामना अब थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत विदितसर्ण और इंडोनेशिया के तीसरे वरीय जोनाथन क्रिस्टी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

भाषा

ये भी पढ़े : सिंधू और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य और मालविका कोरिया ओपन से बाहर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख