चेन्नई, आठ अप्रैल (बास्केटबॉल न्यूज़) मौजूदा चैम्पियन पंजाब और मेजबान तमिलनाडु ने क्रमश: उत्तराखंड और केरल को हराकर शुक्रवार को यहां 71वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कर्नाटक और भारतीय रेलवे की टीम ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
पंजाब ने दूसरे चरण में कमजोर प्रदर्शन के बाद वापसी की और उत्तराखंड को 90-64 से करारी शिकस्त दी।
तमिलनाडु ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में केरल पर 81-57 की जीत के साथ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।
पंजाब की जीत में अमज्योत सिंह (22 अंक) और कंवर गुरबल सिंह संधू (19) ने अहम भूमिका निभायी। तमिलनाडु के लिये कप्तान मुईन बेक (17 अंक) और अरविंद ए (15) ने अहम योगदान दिया।
पंजाब सेमीफाइनल में कर्नाटक से भिड़ेगा जबकि तमिलनाडु का सामना रेलवे से होगा। कर्नाटक ने हरियाणा को 82-65 से रेलवे ने सेना को 90-68 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
महिला वर्ग में भारतीय रेलवे ने असम को 94-36 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना तमिलनाडु से होगा।
तमिलनाडु की महिलाओं ने पंजाब को 73-70 से हराकर केरल और तेलंगाना के साथ अंतिम चार में जगह बनाई।
भाषा
ये भी पढ़े : तमिलनाडु, पंजाब, भारतीय रेलवे राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे