प्रणय क्वार्टरफाइनल में हारकर सैयद मोदी इंटरनेशनल से बाहर

लखनऊ, 21 जनवरी (बैडमिंटन न्यूज़) भारत के एच एस प्रणय शुक्रवार को यहां पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल से सीधे गेम में हारकर सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

पांचवें वरीय भारतीय प्रणय को फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी से 59 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में 19-21 16-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

मिथुन मंजूनाथ हालांकि रूस के सरगे सिरांत को क्वार्टरफाइनल में 11-21 21-12 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गये।

मंजूनाथ का सामना सेमीफाइनल में मर्कल से होगा।

मिश्रित युगल स्पर्धा में एम आर अर्जुन और तृषा जॉली ने 42 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैंच में फ्रांस के विलियम विलेगर और एने ट्रान की आठवी वरीय जोड़ी को 24-22 21-17 से पराजित किया।

अर्जुन और जॉली की जोड़ी का सामना सेमीफाइनल में इशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की हमवतन और सातवीं वरीय जोड़ी से होगा।

महिलाओं के युगल क्वार्टर फाइनल में भारत की रम्या वेंकटेश चिकमेनाहाली और अपेक्षा नायक ने अन्ना चिंग यिक चियोंग और टियोह मेई जिंग की आठवीं वरीय मलेशियाई जोड़ी को वॉकओवर दे दिया।

 भाषा 

ये भी पढ़े : ओडिशा ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 की मेजबानी को तैयार राज्य सरकार

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख