बेंगलुरू, आठ फरवरी (टेनिस न्यूज़) प्रजनेश गुणेश्वरन मंगलवार को यहां बेंगलुरू ओपन के एकल मुख्य ड्रॉ में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहे जबकि रामकुमार रामनाथन और अर्जुन काधे पहले दौर से बाहर हो गए।
बाएं हाथ के खिलाड़ी प्रजनेश ने 53120 डॉलर इनामी प्रतियोगिता के पहले दौर में फ्रांस के मथियास बोर्ग को 7-6(4) 6-2 से हराया।
पिछले हफ्ते रोहन बोपन्ना के साथ युगल खिताब जीतने वाले रामकुमार को हालांकि एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया के मैक्स पुर्सेल के खिलाफ पहला सेट जीतने के बावजूद 6-3 0-6 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने वाले काधे अपनी सर्विस को लेकर जूझते नजर आए और तुर्की के अल्तुग सेलिकबिलेक के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में सीधे सेट में 1-6 2-6 से हार गए।
वाइल्ड कार्ड धारक एसडी प्रज्जवल देव को बुल्गारिया के दिमितार कुजमानोव के खिलाफ 2-6 2-6 से हार झेलनी पड़ी।
वाइल्ड कार्ड धारक एक अन्य खिलाड़ी ऋषी रेड्डी को फ्रांस के छठे वरीय एंजो कोआकॉड ने 6-1 6-3 से हराया।
एकल वर्ग में अब भारतीय चुनौती सिर्फ प्रजनेश के रूप में बरकरार है। साकेत माइनेनी पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
युगल में युकी भांबरी और दिविज शरण ने अल्तुग और केम इलकेल की तुर्की के जोड़ी के मैच के बीच से हटने पर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इस समय भारतीय जोड़ी 3-1 से आगे थी।
भाषा
ये भी पढ़े : काधे मुख्य ड्रॉ में, माइनेनी बेंगलुरू ओपन चैलेंजर से बाहर