विदित गुजराती की टाटा स्टील मास्टर्स में बढ़त बरकरार, प्रागननंदा ने दर्ज की पहली जीत

विज्क आन जी (नीदरलैंड), 19 जनवरी (चैस न्यूज़) भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने चौथे दौर में रूस के आंद्रे एस्पिेंको से बाजी ड्रा खेलकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अपनी बढ़त बरकरार रखी।

इस बीच ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने तीसरे दौर में मिली हार से वापसी करके स्वीडन के निल्स ग्रैंडलियस को हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत से उनके दो अंक हो गये हैं।

प्रगाननंदा ने ग्रैंडलियस के खिलाफ ग्रुनफील्ड डिफेन्स में जीत दर्ज की।

अजरबेजान के ग्रैंडमास्टर शखरियार मामेदयारोव ने भी पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। चौथे दौर में बाकी अन्य बाजियां ड्रा छूटी।

विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने जोर्डन वान फोरीस्ट के साथ 54 चाल तक चली बाजी में अंक बांटे।

गुजराती के तीन अंक हैं। उन्होंने कार्लसन सहित पांच खिलाड़ियों पर आधे अंक की बढ़त बना रखी है।

इस प्रतियोगिता के साथ ही चल रहे चैलेंजर टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन इरिगासी चौथे दौर में रोवेन वोजेल को हराकर शीर्ष पर पहुंच गये हैं। उनके बाद दो अन्य खिलाड़ी तीन-तीन अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं जबकि भारतीय ग्रैंडमास्टर सूर्यशेखर गांगुली के 2.5 अंक हैं। उन्होंने डेनियल डर्डा से बाजी ड्रा खेली।

भाषा

ये भी पढ़े : पटना के खिलाफ दिल्ली की जीत में चमके संदीप नरवाल और मंजीत छिल्लर

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news