पीकेएल : यू मुंबा ने बेंगलुरू बुल्स को 45-34 से हराया

बेंगलुरू, 26 जनवरी (कबड्डी न्यूज़) यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को बेंगलुरू बुल्स को 45-34 से हराया।

अभिषेक सिंह ने मुंबई की तरफ से 11 रेड अंक बनाये तथा अजित कुमार ने आठ अंक बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।

लेकिन वे रक्षापंक्ति के खिलाड़ी थे जिन्होंने यू मुंबा की जीत में अहम भूमिका निभायी। उसकी तरफ से राहुल सेतपाल ने हाई पांच (सात टैकल अंक और एक बोनस अंक) हासिल किये।

मुंबई के रक्षकों ने बेंगलुरू के कप्तान पवन सहरावत को अधिकतर समय डगआउट में रखा। पवन ने सुपर 10 का स्कोर बनाया लेकिन उन्हें यू मुंबा को चुनौती देने के लिये अपने साथियों से सहयोग नहीं मिला।

भाषा 

ये भी पढ़े : हरियाणा स्टीलर्स, तेलुगू टाइटंस ने 39-39 से ड्रॉ खेला

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news