बेंगलुरू, 16 फरवरी (कबड्डी न्यूज़) खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास से शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में बुधवार को तमिल थलाइवाज को 52 . 21 से हरा दिया ।
दोनों टीमें प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर थी ।
बंगाल के लिये कप्तान मनिंदर सिंह ने 14 और हरफनमौला मोहम्मद नबी बख्श ने 13 अंक बनाये ।
भाषा
ये भी पढ़े : पीकेएल के आठवें सत्र का फाइनल 25 फरवरी को होगा