पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 38-29 से हराया

बेंगलुरु, छह फरवरी (कबड्डी न्यूज़) सचिन के सुपर 10 (11 अंक) के दम पर पटना पाइरेट्स ने गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में रविवार को यहां 38-29 से हराया।

सचिन को रेडर गुमान सिंह का अच्छा साथ मिला जिन्होंने पटना की टीम के लिए सात अंक जुटाये।

सचिन और गुमान ने बंगाल की रक्षापंक्ति की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया।

पटना पाइरेट्स की रक्षापंक्ति ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया। मोहम्मदरेजा शादलौई ने हाई फाइव (पांच अंक) बटोरे जिसने पटना को तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचने में मदद की।

तीन बार के चैंपियन अब शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने की दावेदार है, जिससे उसे आठवें सत्र के सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा।  

भाषा 

ये भी पढ़े : पीकेएल : यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को हराया

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news