नयी दिल्ली, 21 मार्च (स्पोर्ट्स न्यूज़) पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझाडिया सोमवार को देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण पाने वाले पहले पैरा एथलीट बन गए ।
40 वर्ष के झझाडिया ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में यह सम्मान हासिल किया ।
झझाडिया ने पहली बार 2004 एथेंस पैरालम्पिक मे स्वर्ण पदक जीता था जबकि रियो ओलंपिक 2016 में दूसरा पीला तमगा अपने नाम किया । उन्होंने तोक्यो पैरालम्पिक 2020 में रजत पदक जीता ।
पैरालम्पिक के चार पदक विजेताओं को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया ।
तोक्यो पैरालम्पिक में दो पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा को पद्मश्री प्रदान किया गया । वहीं स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रमोद भगत को भी पद्मश्री सम्मान मिला ।
झझाडिया ने कहा ,‘‘ पहली बार एक पैरा एथलीट को पद्मभूषण मिला है । मैं इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं । अब देश के लिये और पदक जीतने की मेरी जिम्मेदारी बढ गई है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं युवाओं से कहूंगा कि कड़ी मेहनत करें । एक मिनट की मेहनत से कुछ हासिल नहीं होगा । मैं पिछले 20 साल से मेहनत कर रहा हूं ।’’
लेखरा ने ट्वीट किया ,‘‘ पद्मश्री मिलने से सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं । यह सम्मान मेरे प्रयासों का पुरस्कार ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के बलिदानों का नतीजा और मेरे कैरियर में सहयोग करने वाले हर व्यक्ति के समर्थन का फल है ।’’
भाषा
ये भी पढ़े : ग्रैंडमास्टर अर्जुन, अभिजीत दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज में प्रबल दावेदार