नयी दिल्ली, 12 जनवरी (बैडमिंटन न्यूज़) तोक्यो पैरालंपिक चैम्पियन प्रमोद भगत और साथी बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम को उम्मीद है कि विदेश में उनकी ट्रेनिंग आगामी टूर्नामेंट और 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये फायदेमंद साबित होगी।
भगत और कदम अगले दो महीनों के लिये यूरोप के विभिन्न देशों में ट्रेनिंग करेंगें। वे अभी स्पेन के कार्टाजेना में हैं जहां आठ मार्च से एक लेवल 1 टूर्नामेंट स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी भी की जायेगी।
कदम ने कहा, ‘‘इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य यहां मौसम और कोर्ट के हालात के अनुरूप ढलना है, खेल की यूरोपीय शैली के अनुरूप ढलने के अलावा नये कौशल और रणनीति सीखना भी महत्वपूर्ण होगा। इस अभ्यास से हमें ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धाओं के प्रति खिलाड़ियों के खेलने के तरीके को जानने में भी मदद मिलेगी। ’’
भगत ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस ट्रेनिंग कम प्रतियोगिता कार्यक्रम से मुझे मेजर चैम्पियनशिप जीतने के अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाने में मदद मिलेगी जिसमें एशियाई पैरा खेल, विश्व चैम्पियनशिप और पेरिस 2024 पैरालंपिक्स शामिल हैं। ’’
भाषा
ये भी पढ़े : साइना, प्रणय और सेन इंडिया ओपन के दूसरे दौर में