नयी दिल्ली, 11 नवंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) तोक्यो ओलंपियन नेत्रा कुमानन ने स्पेन में यूरोपीय क्षेत्रीय ओपन प्रतियोगिताओं में से एक ग्रैन कैनारिया सेलिंग चैम्पियनशिप की लेजर रेडियल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
चौबीस साल की नेत्रा ने पिछले हफ्ते ग्रैन कैनारिया में आईएलसीए 6 प्रतियोगिता की छह में से पहली तीन रेस में पहला स्थान हासिल कर कुल 10 नेट अंक हासिल किये।
बेनेयटो लांचो और मार्टिना रेनो काचो (दोनों स्पेन की) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने नेत्रा को इस जीत के लिये बधाई दी।
साइ ने एक ट्वीट किया, ‘‘सेलर नेत्रा कुमानन ने ग्रैन कैनारिया सेलिंग चैम्पियनशिप (यूरोपीय क्षेत्रीय ओपन प्रतियोगिता) में लेजर रेडियल मे स्वर्ण पदक जीता। ’’
साइ ने कहा, ‘‘उन्होंने तीन रेस जीती और बाकी दो अन्य में तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में तीन देशों के 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें तीन ओलंपियन शामिल थे। ’’
नेत्रा साल के शुरू में तोक्यो ओलंपिक में अपने पदार्पण में लेजर रेडियल क्लास में 44 प्रतिभागियों में 35वें स्थान पर रही थीं।