नयी दिल्ली, 21 मार्च (बैडमिंटन न्यूज़) भारत के पूर्व कोच और लक्ष्य सेन के ‘मेंटोर’ विमल कुमार का मानना है कि आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद अब इस युवा बैडमिंटन खिलाड़ी पर सभी की नजरें होंगी और उसे अपने खेल में विविधता पर काम करना होगा ।
प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के छात्र रहे सेन पिछले छह महीने से शानदार फॉर्म में हैं । विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद उन्होंने जनवरी में इंडिया ओपन खिताब जीता और जर्मन ओपन तथा आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में उपविजेता रहे ।
विमल ने पीटीआई से कहा ,‘‘ मैं उसके तकनीकी कौशल से खुश हूं । उसमें काफी सुधार आया है ।वह शांतचित्त होकर कठिन हालात में बेहतर खेलता है । उसके डिफेंस में भी सुधार है । खासकर विक्टर एक्सेलसेन और एंटोंसेन एंडर्स का उसने बखूबी सामना किया ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अब उसके प्रदर्शन पर अधिक गौर किया जायेगा और उसे इस तवज्जो से निपटना होगा । वह सही दिशा में जा रहा है लेकिन उसे अपनी विविधता पर काम करना होगा ।’’
वह आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन से हार गये ।
प्रकाश पादुकोण अकादमी के मुख्य कोच विमल ने कहा ,‘‘ वह दुखी है लेकिन काफी यथार्थवादी भी है । उसे पता है कि वह क्यो हारा और उसे कहां सुधार करना है । उसे पता है कि वह बहुत दुखी होकर नहीं बैठ सकता ।’’
भाषा
ये भी पढ़े : ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : एक्सेलसेन ने तोड़ा लक्ष्य सेन का खिताबी सपना