स्टैवैगनर (नार्वे), आठ जून (चैस न्यूज़) भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव को आर्मगेडन (सडन डेथ टाईब्रेक) में हराया जिससे वह विश्व में नंबर एक मैगनस कार्लसन के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
भारतीय ग्रैंडमास्टर के सातवें दौर के बाद 13 अंक हैं और वह कार्लसन से आधा अंक पीछे हैं। नार्वे के कार्लसन को उनके हमवतन आर्यन तारी ने आर्मगेडन में हराकर उलटफेर किया।
आनंद और राद्जाबोव ने अपनी बाजी 42 चाल में ड्रा खेली। इसके बाद सडन डेथ टाईब्रेक का सहारा लिया गया जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने केवल 25 चाल में जीत दर्ज की।
अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव ने अनीश गिरी को हराया जिससे वह 11.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए। मैक्सिम वाचियर लाग्रेव के भी इतने ही अंक हैं। उन्होंने एक अन्य मुकाबले में वेस्ली सो को हराया जबकि चीन के हाओ वांग ने आर्मगेडन में अनुभवी वेसेलिन टोपालोव को पराजित किया।
भाषा
ये भी पढ़े : महाराष्ट्र ओपन शतरंज : अलेक्सेज अलेक्जेंद्रोव ने सेनगुप्ता को हराया