नयी दिल्ली, 30 जून (स्पोर्ट्स न्यूज़) ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अमेरिका के यूजीन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भारत के 22 सदस्यीय दल की अगुवाई करेंगे ।
भारतीय टीम में 17 पुरूष और पांच महिला खिलाड़ी हैं ।
पैदल चाल खिलाड़ी भावना जाट और चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया ने इससे नाम वापिस ले लिया है । दोनों राष्ट्रमंडल खेलों पर फोकस करना चाहती हैं ।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के प्रमुख आदिले सुमरिवाला ने कहा ,‘‘ सीमा का फोकस राष्ट्रमंडल खेल है जिसमें उसने चार पदक जीते थे । उसका मानना है कि वहां उसकी उम्मीदें ज्यादा है और हमारा भी यही मानना है ।’’
चोपड़ा के अलावा भालाफेंक में रोहित यादव भी टीम में हैं ।
भारतीय टीम तीन टुकड़ों में जायेगी और पहला समूह शनिवार को , दूसरा सोमवार को तथा तीसरा पांच जुलाई को रवाना होगा ।
भारतीय टीम :
पुरूष :
अविनाश साबले ( 3000 मीटर स्टीपलचेस )
एम पी जबीर ( 400 मीटर बाधा दौड़ )
एम श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ( लंबी कूद )
अब्दुल्ला अबू बाकर , प्रवीण चित्रावल और एल्डोस पॉल ( त्रिकूद )
तेजिंदर पाल सिंह तूर ( तारगोला फेंक )
नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ( भाला फेंक )
संदीप कुमार ( 20 किमी पैदल चाल )
अमोल जैकब, नोह निर्मल टॉम, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पंडी, राजेश रमेश और मोहम्मद अनस याहिया ( चार गुणा 400 मीटर )
महिला :
एस धनलक्ष्मी ( 200 मीटर)
ऐश्वर्य कैलाश मिश्रा ( 400 मीटर )
पारूल चौधरी ( 3000 मीटर स्टीपलचेस )
अन्नु रानी ( भाला फेंक )
प्रियंका गोस्वामी ( 20 मीटर पैदल चाल )
भाषा
ये भी पढ़े : गुजरात में सितंबर अक्टूबर में होंगे राष्ट्रीय खेल : आईओए