सूरत, सात अक्टूबर (बैडमिंटन न्यूज़) राष्टीय खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष 25 में वापसी करना चाहते हैं।
कोविड-19 महामारी उनके लिये काफी भयावह साबित हुई थी जिससे उनका प्रदर्शन काफी प्रभावित हुआ था। उन्होंने 2017 में लगातार कुछ बड़े खिलाड़ियों को पराजित किया था। उन्होंने 2017 में सिंगापुर सुपर सीरीज खिताब और 2019 में विश्व चैम्पियनशिप का कांस्य पदक भी जीता था।
लेकिन महामारी के कारण दुनिया भर में लगे लॉकडाउन से सब रूक गया जिसमें प्रणीत का करियर भी शामिल था। विश्व रैंकिंग में 2019 में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी से वह इस साल सितंबर में 41वें स्थान पर खिसक गये।
प्रणीत ने गुरूवार को यहां 36वें राष्ट्रीय खेलों में पुरूष बैडमिंटन खिताब जीतने के बाद एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मेरा करियर 2017 तक ऊंचाई की ओर बढ़ रहा था। मैं अपने खेल के शिखर पर था और आत्मविश्वास से लबरेज था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दुर्भाग्य से लॉकडाउन लगा दिया गया। यह मेरे लिये बड़ी आपदा साबित हुआ। मेरी ट्रेनिंग रूक गयी। मैं घर पर बैठा था। ’’
प्रणीत की लय ही नहीं बल्कि उनके आत्मविश्वास पर भी इसका प्रभाव पड़ा। कुछ चोट लग गयीं।
लेकिन अब हैदराबाद का यह खिलाड़ी खुद को लय में महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘खेल में खुद पर भरोसा ही अहम होता है। एच एस प्रणय पर राष्ट्रीय खेलों में मिली जीत आगे मेरे लिये मनोबल बढ़ाने वाली होगी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्राथमिकता जितना जल्दी हो सकते विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने की है। मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना होगा ताकि मैं कई टूर्नामेंट खेल सकूं। ’’
भाषा
ये भी पढ़े : आकर्षि और प्रणीत ने राष्ट्रीय खेलों में एकल बैडमिंटन खिताब जीते