तिरुवनंतपुरम, 23 नवंबर (शूटिंग न्यूज़) पंजाब की सिफ्ट कौर सामरा बुधवार को यहां महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (थ्रीपी ) में राष्ट्रीय चैंपियन बनीं।
सिफ्ट ने खिताबी मुकाबले में राजस्थान की मानिनी कौशिक को 16-10 से हराया, जो एक दिन पहले क्वालीफाइंग स्पर्धा के बाद शीर्ष स्थान पर थीं।
ओडिशा की श्रीयंका सदांगी ने राइफल स्पर्धाओं के 65वें राष्ट्रीय आयोजन में कांस्य पदक जीता।
सिफ्ट क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर थी लेकिन उन्होंने रैंकिंग दौर में 404.2 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। मानिनी 402.9 के साथ दूसरे, जबकि श्रीयंका 402.1 के साथ तीसरे स्थान पर रही।
कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी अंजुम मोदगिल और मेहुली घोष क्रमशः 401.2 और 347.8 के स्कोर के साथ पांचवें और छठे स्थान पर रहे।
मध्य प्रदेश की आशी चौकसे ने जूनियर महिला थ्रीपी में स्वर्ण पदक जीता, जहां उन्होंने स्वर्ण पदक मैच में तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रापोल को 17-9 से हराया। इस स्पर्धा में हरियाणा की निश्चल ने कांस्य जीता।
सिफ्ट और आशी दोनों अपनी स्पर्धाओं में टीम खिताब जीतकर दोहरा स्वर्ण अपने नाम करने में सफल रहीं।
भाषा
ये भी पढ़ें : भारत ने दो और स्वर्ण जीते, 15वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप का समापन 25 स्वर्ण से किया