गुजरात में सितंबर अक्टूबर में होंगे राष्ट्रीय खेल : आईओए

नयी दिल्ली, 29 जून (स्पोर्ट्स न्यूज़) अलग अलग कारणों से कई बार स्थगित हो चुके राष्ट्रीय खेल इस साल सितंबर अक्टूबर में गुजरात के विभिन्न शहरों में होंगे । भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने पीटीआई को यह जानकारी दी ।

आईओए ने यह फैसला गुजरात ओलंपिक संघ और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी जताने के बाद लिया ।

मेहता ने कहा ,‘‘ गुजरात सरकार ने हमें लिखा कि वे खेलों की मेजबानी की इच्छा जताने वाले गुजरात ओलंपिक संघ के साथ है । हमने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ खेल अहमदाबाद समेत गुजरात के पांच या छह शहरों में सितंबर अक्टूबर में होंगे । आने वाले कुछ दिनों में तारीखों की घोषणा हो जायेगी । हमें खुशी है कि इतने विलंब के बाद खेल हो रहे हैं ।’’

मेहता ने कहा ,‘‘ आईओए के आला अधिकारियों के पास फैसला लेने का अधिकार है और बाद में आईओए की आमसभा से स्वीकृति ले सकते हैं । हमने कई एनएसएफ और प्रदेश ईकाइयों से ईमेल के जरिये स्वीकृति ले ली है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम आमसभा की बैठक बुलाकर कुछ अहम फैसलों को मंजूरी देंगे । हम दिल्ली उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की शरण लेकर जीबीएम बुलाने की अनुमति मांगेंगे ।’’

आखिरी बार राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में हुए थे । गोवा में नवंबर 2016 में 36वें राष्ट्रीय खेल होने थे लेकिन राज्य सरकार की असमर्थता के कारण दो बार टल गए । इसके बाद इन्हें 2020 में कराने का फैसला लिया गया लेकिन कोरोना महामारी की वजह से नहीं हो सके ।

मेहता ने कहा ,‘‘ गोवा ने आईओए से कहा कि वे इस साल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी नहीं कर सकेंगे । इसलिये अब खेल गुजरात में होंगे । वहां उच्च स्तरीय सुविधायें हैं और बुनियादी ढांचा काफी मजबूत है ।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा पदक के दावेदार

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news