राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं का डोप परीक्षण करेगा नाडा

चेन्नई, 10 जून (स्पोर्ट्स न्यूज़) राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) शुक्रवार से यहां शुरू हुई राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रैंडम (अचानक किसी भी खिलाड़ी) नमूना लेने के बजाय सभी पदक विजेताओं से नमूने एकत्र करेगी।

इस  चैंपियनशिप में 43 पदक स्पर्धाएं हैं लेकिन ऐसे एथलीट भी हो सकते हैं जो एक से अधिक पदक जीतें।

डोप परीक्षण टीम के एक सदस्य ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ हम प्रत्येक स्पर्धा में पुरुषों और महिलाओं के स्वर्ण, रजत और कांस्य विजेताओं के नमूने लेंगे। हम रैडम नमूने एकत्र नहीं कर रहे हैं।’’

प्रतियोगिता की शुरुआत से एक दिन पहले गुरुवार को बेंगलुरु से नाडा की डोप परीक्षण टीम यहां पहुंची। यह प्रतियोगिता बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेले के चयन का काम करेगी।

पिछले महीने, महाराष्ट्र की धावक ऐश्वर्या मिश्रा डोप परीक्षण एजेंसियों से बच गई थी। वह अप्रैल में फेडरेशन कप में तीसरे सबसे तेज भारतीय समय (51.18 सेकंड) के साथ स्वर्ण जीतने के बाद ‘गायब’ हो गईं।

शुक्रवार को सुबह के सत्र में महिलाओं की 400 मीटर हीट में गलत शुरुआत के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब वह 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी।

भाषा 

ये भी पढ़े : नार्वे शतरंज : मामेदयारोव से हारे आनंद, कार्लसन को बढ़त

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news