सेन फ्रांसिस्को, 15 नवंबर ( चैस न्यूज़ ) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा और अर्जुन एरिगेसी मेल्टवाटर चैम्पियंस टूर शतरंज फाइनल्स के पहले दौर में हार गए ।
सत्रह वर्ष के प्रज्ञानानंदा को अजरबैजान के शखरियार मामेदियरोव ने 2.5 . 1.5 से हराया जबकि एरिगेसी को पोलैंड के जान क्रिस्टोफ डुडा ने 2.5 . 0.5 से मात दी ।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने अमेरिका के वेसली सो को 2.5 . 1.5 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया । नीदरलैंड के अनीश गिरी ने वियतनाम के लियेम कुआंग ली को मात दी ।
कार्लसन का सामना अब दूसरे दिन एरिगेसी से होगा जबकि लियेम को सो से खेलना है । मामेदियारोव की टक्कर डुडा से और प्रज्ञानानंदा का सामना गिरी से होगा ।
आठ खिलाड़ी राउंड रॉबिन टूर्नामेंट खेलेंगे । सर्वाधिक अंक लेने वाला खिलाड़ी विजयी होगा ।
इन आठ खिलाड़ियों का चयन मेल्टवाटर चैम्पियंस टूर के कई टूर्नामेंट खेलने के बाद हुआ है । इसकी ईनामी राशि 210000 डॉलर है । हर जीत पर 7500 डॉलर मिलेंगे ।
भाषा
ये भी पढ़ें: इंदौर में ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा 19 नवंबर से