नयी दिल्ली, 28 मार्च (स्पोर्ट्स न्यूज़) ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने सोमवार को बीबीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।
चानू ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय भारोत्तोलक बनी ।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं इस समय अमेरिका में अभ्यास कर रही हूं । मैं इस साल एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी । बीबीसी को इस पुरस्कार के लिये धन्यवाद ।’’
भारत की युवा क्रिकेटर शेफाली वर्मा के ‘सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी’ का पुरस्कार मिला । वहीं सिडनी ओलंपिक 2000 में पदक जीतने वाली भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ दिया गया ।
तोक्यो ओलंपिक और पैरालम्पिक के खिलाड़ियों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया ।
भाषा
ये भी पढ़े : अभिजीत गुप्ता को दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज में संयुक्त बढत