माशजाक ने दूसरी वरीयता प्राप्त मुसेत्ती को टाटा ओपन से बाहर किया

पुणे, चार फरवरी (टेनिस न्यूज़) पोलैंड के कामिल माशजाक ने टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस में बड़ा उलटफेर करके दूसरी वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेत्ती को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

विश्व रैंकिंग में 95वें स्थान पर काबिज कामिल ने दुनिया के 66वें नंबर के खिलाड़ी को 6 . 2, 7 . 6, 6 . 4 से मात दी ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी असलान कारात्सेव पहले ही दूसरे दौर में क्वालीफायर एलियास वायमेर से हारकर बाहर हो गए हैं ।

भाषा

ये भी पढ़े : सानिया और बोपन्ना सहित चार टेनिस खिलाड़ी एशियाई खेलों तक टॉप्स कोर समूह में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख