महाराष्ट्र ओपन शतरंज : अमोनातोव, सावचेंको संयुक्त रूप से शीर्ष पर

पुणे पांच जून (चैस न्यूज़) ताजिकिस्तान के शीर्ष वरीयता प्राप्त फारुख अमोनातोव और रूस के बोरिस सावचेंको रविवार को यहां महाराष्ट्र अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रैंड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के शुरूआती आयोजन के आठवें दौर के बाद 6.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है।

 अमोनातोव ने आठवें दौर के अपने मैच में बेलारुस के मिहैल निकितेंको के खिलाफ ड्रॉ खेला तो वही सावचेंको ने किरिल स्टुपक पर जीत हासिल की।

भारत के चार खिलाड़ियों अर्जुन कल्याण, दीप सेनगुप्ता, कार्तिक वेंकटरमन और आदित्य मित्तल के साथ बेलारुस के अलेक्सेज अलेक्जेंड्रोव छह-छह अंक के साथ शीर्ष स्थान के करीब  हैं।

ग्रैंडमास्टर कल्याण और सेनगुप्ता 31 चाल के बाद मुकाबला ड्रॉ करने पर सहमत हुए तो वहीं ग्रैंडमास्टर वेंकटरमन ने शरण राव और मित्तल ने वियतनाम के ड्यूक होआ गुयेन को बराबरी पर रोका।

टूर्नामेंट में तीन और दौर के मुकाबले बाकी हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : नॉर्वे शतरंज : जीत का सिलसिला टूटने के बावजूद शीर्ष पर आनंद

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news