बेंगलुरू, 28 अप्रैल (गोल्फ़ न्यूज़) विराज मदप्पा ने गुरूवार को यहां एशियाई खेलों के गोल्फ ट्रायल्स के तीसरे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बावजूद पुरूष वर्ग में बढ़त बरकरार रखी हुई है, हालांकि यह अब दो शॉट की हो गयी है।
मदप्पा का तीन दिन का कुल स्कोर 11 अंडर 205 हो गया है और वह करणदीप कोचर (69) से दो शॉट आगे चल रहे हैं। करणदीप कोच का कुल स्कोर नौ अंडर का है।
ट्रायल्स में हिस्सा ले रहे गोल्फरों में राशिद खान एकमात्र ऐसे गोल्फर हैं जिन्होंने 2010 एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था। उन्होंने गुरूवार को सर्वश्रेष्ठ पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और वह वीर अहलावत (69) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
पांच दौर में से सर्वश्रेष्ठ चार दौर का स्कोर जोड़ा जायेगा।
महिलाओं के वर्ग में जाह्न्वी बक्शी (69) और अवनि प्रशांत (69) अब भी नौ अंडर 207 के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से बढ़त बनाये हैं जबकि हिताषी बक्शी (74) इवन पार 216 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर चल रही हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : चौरसिया स्पेन में आईएसपीएस हांडा चैम्पियनशिप में संयुक्त 64वें स्थान पर