नयी दिल्ली, 12 सितंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) लंबी कूद में भारत के शीर्ष खिलाड़ी जेसविन एल्ड्रिन ने 8.12 मीटर के प्रभावशाली प्रयास के साथ लिकटेंस्टीन में आयोजित तीसरी ‘गोल्डन फ्राई सीरीज एथलेटिक्स मीट’ में स्वर्ण पदक जीता।
एल्ड्रिन ने पहली बार भारत के बाहर आठ मीटर की बाधा पार की है। वह पिछले मुकाबलों में आठ मीटर की दूरी छूने में नाकाम रहे थे।
एल्ड्रिन ने ट्वीट किया, ‘‘ लिकटेंस्टीन में ‘गोल्डन फ्लाई सीरीज’ में 8.12 मीटर के प्रयास के साथ वास्तव में खुश हूं। यह लंबा सत्र रहा, जिसमें अभी एक और स्पर्धा है।
रविवार को इसमें चेक गणराज्य के राडेक जुस्का 7.70 मीटर के साथ दूसरे जबकि नॉर्वे के हेनरिक फ्लैटनेस 7.66 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर थे।
लंबी कूद में प्रतिस्पर्धा कर रहे त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावल 7.58 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे।
भाषा
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी