प्लाया डेल कार्मेन (मेक्सिको), पांच नवंबर (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी यहां वर्ल्ड वाइड टेक्नालॉजी गोल्फ चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर बने हुए हैं।
लाहिड़ी ने फ्रंट नाइन पर चार बर्डी लगायी जबकि बैक नाइन पर उन्होंने तीन बर्डी की।
मैथ्यू वोल्फ ने 10 अंडर 61 का कार्ड खेला जिससे वह दो शॉट की बढ़त बनाये हैं।
आरोन विसे ने आठ अंडर 63 का कार्ड खेला।
भाषा