लाहिड़ी पहले दौर में शानदार वापसी के बाद संयुक्त सातवें स्थान पर

सैन एंटोनियो (अमेरिका), एक अप्रैल (गोल्फ़ न्यूज़) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने खराब शुरुआत से उबरकर वालेरो टेक्सास ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में चार अंडर 68 का स्कोर बनाया जिससे वह संयुक्त सातवें स्थान पर हैं।

तीन सप्ताह पहले ‘द प्लेयर्स चैंपियनशिप’ में उप विजेता रहे लाहिड़ी पहले 10 होल के बाद एक ओवर पर चल रहे थे लेकिन उन्होंने इसके बाद अंतिम आठ होल में शानदार वापसी करके पांच बर्डी बनायी।

स्कॉटलैंड के रसेल नॉक्स ने पहले दौर में 65 का स्कोर बनाकर बढ़त हासिल की।

लाहिड़ी अमेरिका में अपने करियर का पहला खिताब जीतने की कवायद में लगे हैं। इस टूर्नामेंट में जीत से वह अगले सप्ताह होने वाले मास्टर्स टूर्नामेंट में भी अपनी जगह सुरक्षित कर देंगे।

भाषा 

ये भी पढ़े : ग्रुरुग्राम चैलेंज गोल्फ में चार भारतीय खिलाड़ी संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख